Video : सांचौर में बिफरे किसान, डिस्कॉम पर फूटा आक्रोश
सांचौर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
क्षेत्र में लम्बे समय से बिजली समस्याओं से त्रस्त किसान मंगलवार को बिफर पड़े। किसानों ने भारतीय किसान संघ के बैनरतले विरोध प्रदर्शन कर डिस्कॉम के प्रति आक्रोश जताया। किसानों ने डिस्कॉम कार्यालय पर ताला जड़ दिया। इस दौरान उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा।
बिजली समस्याओं को लेकर किसानों ने मंगलवार को डिस्कॉम कार्यालय के आगे महापड़ाव डाला। जिसमें सांचौर व चितलवाना तहसील क्षेत्र के हजारों किसानों ने भाग लिया। इस दौरान बिजली समस्याओं का समाधान नहीं होने से आक्रोशित किसानों ने डिस्कॉम कार्यालय पर ताला जड़कर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने यहां से रैली निकाली। जो डिस्कॉम से रवाना होकर उपखंड कार्यालय पहुंची। इस दौरान किसानों ने डिस्कॉम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यहां किसानों ने उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
जिसमें किसानों को आठ घंटे बिजली देने, 24 घंटे में टांसफॉर्मर बदलने, सांचौर के पूर्वी भाग को नहरों से जोडऩे, नर्मदा नहर में किसानों को टेल तक पानी देने सहित बिजली संबंधित एक दर्जन मांगें रखी गई। रैली में भारतीय किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष छोगाराम चौधरी, सांचौर तहसील अध्यक्ष सवाराम पुरोहित, चितलवाना तहसील अध्यक्ष भाखराराम विश्नोई सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।