मिस्टर जोधपुर बॉडी बिल्डिंग में फिर जालोर का परचम, आशीष दूसरे स्थान पर
जालोर अर्थ न्यूज नेटवर्क
जोधपुर के चौपासनी क्षेत्र स्थित सेक्टर 16 के दशहरा मैदान में रविवार को मिस्टर जोधपुर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें जालोर के आशीष सूर्यवंशी ने अपने भार वर्ग में प्रथम तथा समग्र रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
आर्मस्ट्रांग जिम के कोच अख्तर हुसैन ने बताया कि जालोर के आशीष सूर्यवंशी ने 65-70 किलो भाग वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि उन्होंने पूरी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजेता बॉडी बिल्डर आगामी 8 जनवरी को बीकानेर मेें आयोज्य मिस्टर राजस्थान प्रतियोगिता में भाग लेंगे। अख्तर हुसैन ने बताया कि आशीष की इस सफलता ने जालोर जिले का नाम रोशन किया है और इससे जालोर के युवाओं में खुशी की लहर है। गौरतलब है कि वर्ष 2015 में अख्तर हुसैन ने मिस्टर राजस्थान बनकर जालोर का प्रदेश में नाम रोशन किया था। वे वर्तमान में युवाओं को बॉडी बिल्डर का प्रशिक्षण दे रहे हैं। इधर, आशीष के जालोर पहुंचने पर अख्तर हुसैन, शाकिर खान, सलीम खान, अल्ताफ हुसैन सहित जिम के सदस्यों ने गर्मजोशी से उनका स्वागत किया।