नोटों की किल्लत दूर करने में भारतीय सेना ने उठाया ये कदम
अर्थन्यूज नेटवर्क
देश मं नोटबंदी के बाद नए नोटों की परेशानी को दूर करने के लिए भारतीय सेना के साथ इंडियन एयरफोर्स पर सीक्रेट मिशन पर जुटी हुई है। सेना के करीब 200 जवाव नोट प्रिंटिंग में मदद कर रहे हैं, तो एयरफोर्स के विशेष विमान से नई करेंसी एक शहर से दूसरे शहर पहुंचाई जा रही है। नए नोटों की ऐसी ही खेप लेकर इंडियन एयरफोर्स के एक विशेष विमान ने इंदौर एयरपोर्ट से उड़ान भरी।
500 रुपए के नए नोट की इंदौर के नजदीक देवास में बैंक नोट प्रेस में प्रिंटिंग हो रही है। यहां से सेना और सीआईएसएफ के जवान नाए नोट लेकर एयरपोर्ट पर पहुंचे और करेंसी से भरे कंटेनरों को प्लेन पर चढ़ाया। देवास में छपे नोटों को पूर्व में पूर्वोत्तर भारत के राज्यों में भेजा जा चुका है। नोटों की मौजूदा खेप को कहां भेजा जा रहा है इस बात को गोपनीय रखा गया है।
आठ नवंबर को नोटबंदी के बाद देवास बैंक नोट प्रेस में सिर्फ 500 के नोट की प्रिंटिंग हो रही है। नोटों की छपाई के लिए इंडियन आर्मी के महू और ग्वालियर से विशेष तौर पर 200 जवानों को बुलाया गया है। साथ रिटायर्ड हो चुके स्टाफ की मदद से भी 24 घंटे नोटों की छपाई का सिलसिला जारी है।