जब रोड पर अर्द्धनग्न प्रदर्शन करने उतरे दर्जनों युवा, लोग देखते रह गए…

जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क


जिला मुख्यालय पर मंगलवार दोपहर उस समय लोग हतप्रभ रह गए जब रोड पर दर्जनों युवक अद्र्धनग्न होकर प्रदर्शन करते गुजरने लगे। हर कोई इस पूरे माजरे को जानना चाह रहा था। आखिरकार जब इनके नारे और मांगें सुनी तो लोगों को पूरी बात समझ में आ पाई।

 

दरअसल, ये सारे युवा विद्यार्थी मित्र है। जिन्हें नियमित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। अद्र्धनग्नावस्था में रोड शो के जरिए प्रदर्शन के बाद विद्यार्थी मित्रों ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा। ज्ञापन में बताया कि सरकार की ओर से किए गए सभी वादे खोखले साबित हो रहे हैं। भाजपा सरकार बनने के बाद 30 अप्रेल 2014 को विद्यार्थी मित्रों को बेरोजगार कर दिया। इस कारण विद्यार्थी मित्रों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा गया है। इस सदमे में अब तक 22 विद्यार्थी मित्रों ने आत्महत्या कर ली। ऐसे में हमें मजबूरन धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि अगर स्थायी-अस्थायी रोजगार नहीं दिया गया तो भाजपा सरकार की तीसरी वर्षगांठ का विरोध करेंगे। वहीं 15 दिसम्बर को जिले में मंत्रियों के दौरे का भी विरोध किया जाएगा। इस दौरान बड़ी तादाद में विद्यार्थी मित्र मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.597 seconds. Stats plugin by www.blog.ca