सलमान की तेरे नाम का बन सकता है सीक्वल
अर्थ न्यूज नेटवर्क
बॉलीवुड में सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल बनने का दौर चल रहा है। अब तक कई फिल्मों के सीक्वल बन चुके हैं। अगले कड़ी में सलमान खान अभिनीत तेरे नाम का सीक्वल बनने की चर्चाएं जोर पकडऩे लगी है। सतीश कौशिक की ओर से वर्ष 2003 में बनाई गई तेरे नाम ने सफलता के कई झंडे गाढ़े थे।
सतीश कौशिक बताते हैं कि उनके ट्वीटर अकाउंट पर कई फॉलोअर्स लम्बे समय से तेरे नाम का सीक्वल बनाने की फरमाइश कर रहे हैं। तेरह साल बाद भी इस फिल्म ने लोगों के दिल में जगह बना रखी है। यह आश्चर्यजनक है। उन्होंने बताया कि बहरहाल इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन उनके दिमाग में कई आइडियाज है। जिसकी तर्ज पर तेरे नाम बनाई जा सकती है। हालांकि सतीश कौशिक ने इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है। ना ही इसमें सलमान के अभिनय करने पर कोई बयान दिया है, लेकिन उनके फॉलोअर्स की ओर से की जा रही फरमाइश पर उनकी गंभीरता से इसकी उम्मीदें जगने लगी है। गौरतलब है कि इस फिल्म में सलमान ने राधे की भूमिका निभाई थी। जबकि उनकी हीरोइन के तौर पर भूमिका चावला थी। इसमें जहां सलमान की हेयर स्टाइल युवाओं को काफी पसंद आई थी। वहीं दुखद प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म भी सुपरहिट रही थी।