जिला कांग्रेस 24 नवम्बर को निकालेगी जनाक्रोश मार्च
जालोर. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से 24 नवम्बर को सुबह ग्यारह बजे जनाक्रोश मार्च निकाला जाएगा। इस दौरान जिला कलेक्टर को सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव एवं जिला प्रभारी रूपेश कांत व्यास, प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी सोमेन्द्र गुर्जर मुख्य मौजूद रहेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता योगेन्द्रसिंह कुम्पावत ने बताया कि विगत 13 दिनों से देश कि जनता भाजपा सरकार की ओर से नोटबंदी से उत्पन्न किए गए आर्थिक संकट से जूझ रही है। लोगों को अपने ही पैसे प्राप्त करने के लिए लम्बी कतारों में घण्टों तक कई दिन खडे़ रहना पड़ रहा है। सरकार के इस अदूरदर्शी व अपरिपक्व कदम ने देश के समस्त नागरिकों के समक्ष परेशानियां खड़ी कर दी है। किसानों और ग्रामीण आबादी के ऊपर इस नोट बंदी का गहरा विपरीत प्रभाव पड़ा है। सम्पूर्ण व्यापार और उत्पादन ठप हो गया है। श्रमिक बेरोजगार है और जनता की बचत को कालाधन करार दे दिया गया है। सरकार के इस अमानवीय निर्यण से परेशान होकर रोजाना लोगों की मौतें हो रही हैं।जनता के पास चिकित्सा के लिए रुपए नहीं होने मौतें हो रही हैं। निर्धन व्यक्ति को भूखे मरने तक कि नौबत आ गई है। खाद्य पदार्थों के खराब होने के साथ ही महंगाई आसमान छू रही है। सरकार के इस निर्णय के खिलाफ जिला कांग्रेस कमेटी जालोर की ओर से 24 नवम्बर को सुबह ग्यारह बजे राजीव गांधी भवन जालोर में एकत्रित होकर जिलाध्यक्ष समरजीतसिंह के नेतृत्व में शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए जनाक्रोश मार्च निकालकर प्रदर्शन करके सरकार के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जाएगा।