अगर आपने ज्यादा कैश जमा करवाया है तो रहिए तैयार, शुरू हो चुकी है कार्रवाई
देश में 8 नवम्बर के नोटबंदी के बाद जिन लोगों ने अपने खातों में ज्यादा पैसा जमा करवाया है, उनको अब धीरे-धीरे आयकर विभाग की ओर से नोटिस भेजे जाने शुरू कर दिए है। पश्चिम बंगाल के सिलुगुड़ी और गंगटोक में ऐसे ही नोटिस भेजे गए हैं। उनसे नोटिस में अधिक पैसा जमा करवाने पर जवाब मांगा गया है। गुरुवार को फाइनेंस मिनिस्ट्री ने भी बैंकों और पोस्ट ऑफिस को नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें किसी अकाउंट में एक दिन में 50 हजार और नोटबंदी के लिए तय 50 दिन में 2.5 लाख से ज्यादा के जमा के बारे में आईटी डिपार्टमेंट को बताने को कहा था।
10 साल बाद फिर से आयकर विभाग को छूट
ब्लेकमनी रखने वालों को घेरने के लिए केंद्र सरकार ने आयकर विभाग में 10 साल बाद फिर इंस्पेक्टर राज की छूट दे दी है। इनकम टैक्स ऑफिसर, असिस्टेंट और डिप्टी कमिश्नर अब किसी भी टैक्स पेयर की फाइल खुद ही स्क्रूटनी में लेकर कमाई और खर्च का पूरा हिसाब मांग सकेंगे। इस बारे में 16 नवंबर को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। असेसमेंट ऑफिसर को किसी फाइल में गड़बड़ लगती थी तो डिपार्टमेंट के चीफ कमिश्नर या प्रिंसिपल कमिश्नर की मंजूरी लेकर ही उस फाइल को खोल सकता था। लेकिन अब ऑफिसर को यह मंजूरी लेने की जरूरत नहीं होगी। ऐसे में वह अपने दायरे में आने वाले टैक्स पेयर में से वह किसी की भी समीक्षा कर सकेगा।