सरवाणा मे देवासी समाज का स्नेह मिलन समारोह आयोजित

 

अर्थन्यूज नेटवर्क. हाड़ेचा

सरवाणा गंाव में आखिल भारतीय रेबारी गुरूद्वारा में रविवार को देवासी दर्पण सेवा संस्थान के बैनर तले देवासी समाज स्नेह मिलन समारोह दूधरेज मठ के निर्माेही पीठाधीश्वर कनिराम बापू, सरवाणा धाम के देवाराम महाराज के सान्निध्य व पूर्व उपमुख्य सचेतक रतन देवासी व हरिद्वार ट्रस्ट के अध्यक्ष खेमराज देसाई की मौजूदगी में हुआ। इस अवसर पर कनिराम बापू ने शिक्षा पर बल देते हुए समाज बंधुओं मे शिक्षा के क्षेत्र मे सहयोग की बात कही। वही पूर्व उपमुख्य सचेतक रतन देवासी ने समाज मे व्याप्त कुरीतियों को त्यागने व समाज एकता की बात कही। उन्होंने कहा कि हरिद्वार ट्रस्ट से संबधित लेखा जोखा की मांग को आपस मे बैठकर सुलझाना चाहिए, जिस पर उपस्थित समाज बंधुओं मे सहमति जताई एवं आगामी एक माह तक हरिद्वार ट्रस्ट से संबधित लेखा जोखा समाज बंधुओं के समक्ष रखने का भरोसा दिलाया। ख्ेामराज देसाई ने समाज में शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग का आह्वान किया। सभा को नगर पालिका भीनमाल के चेयरमेन सांवलाराम देवासी, रायका महासभा के अध्यक्ष जगदीश देवासी, आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष मेहरराम भाडक़ा, गजेन्द्र देवासी, रूड़ाराम, अभिनेत्री आशासिंह रेबारी, भाजपा नेत्री हरिया देवासी, भारताराम देवासी, जिला परिषद सदस्या मीरा देवासी, सुदर्शन पाली व सुखदेव जोधपुर समेत कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर शिवराज रायका, अर्जुन देवासी चित्तौडग़ढ़, पारस पेवाला जोधपुर, रामप्रकाश चापला, हरिराम जोधपुर, भुराराम रामसीन, सांवलाराम देवासी समेत काफी संख्या मे समाज के जनप्रतिनिधि समेत समाज बंधु उपस्थित थे।

समाज की पुस्तिका का विमोचन

समारोह मे देवासी समाज के सामाजिक, शैक्षणिक एंव सांस्कृतिक चेतना जागृत करने की लेकर देवासी दर्पण पुस्तिका भाग तीन का विमोचन उपस्थित संत व पदाधिकारीयों द्वारा किया गया। पुस्तिका मे भीनमाल तहसील के कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों समेत प्रवासीयों के विवरण संकलित है। वही इस अवसर पर जेतेश्वर धाम सरवाना का सम्पुर्ण जानकारी युक्त एक तस्वीर एंव पंचाग का विमोचन किया गया।

इन संतो का रहा सान्निध्य

दूधरेज मठ के निर्माेही पिठाधीश्वर कनीराम बापू, सिणधरी मठ के मंहत पारसराम महाराज, जेतेश्वर धाम के देवाराम महाराज, नैनोल मठ के हीराराम महाराज, रामदेव मठ नून के रामपुरीजी महाराज, हेातीगांव के संतोष पुरी महाराज, कैलाश पुरी, जाखल मठ के मंहत आत्माराम, राणाभारतीजी, गंगासरिया के वगतराम व पुनमाराम महाराज समेत काफी संख्या मे संत महात्माओं का सान्निध्य रहा। समाज बंधुओं ने संत महात्माओं से आर्शिवाद लिया।

भामाशाहों का सम्मान

समाज मे विभिन्न क्षेत्र मे सहयोग देने वाले भामाशाह गणेशाराम पुत्र सरदाराराम दांतीया, रतनाराम पुत्र पाताराम करगटा दांतवाड़ा, केसाराम पुत्र बेचराराम बार पूर, अजाराम पुत्र केसाराम आल ढेलीया, विक्र म पुत्र देवाराम आल बावरला, रतनाराम पुत्र वगताराम उलवा सायड़ा व गंगाराम पुत्र लच्छाराम खाटाणा आमली का समाज की ओर साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया।

भजन संध्या का आयोजन

रविवार रात्रि भजन संध्या का आयोजन हुआ। भजन संध्या मे गायक कलाकर अनिल सैन एण्ड पार्टी जोधपुर द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। भजन संध्या में कलाकारों ने भजनों प्रस्तुति दी। देर रात श्रद्वालु जागरण में जमे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.618 seconds. Stats plugin by www.blog.ca