APL : दबंग ने घुमाया बल्ला, फाइनल में बनाई जगह

आहोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क


आहोर प्रीमियर लीग-2016 के बैनरतले आयोजित विधायक एकादश रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के नौवें दिन सोमवार को आयोजित सेमीफाइनल मैच काफी रोमांचक रहे। कार्तिक पूर्णिमा के बावजूद खेल मैदान में दर्शकों की बेतहाशा भीड़ उमड़ी रही। पंद्रह ओवर के मैचों में देर रात तक सर्दी के बावजूद लोग खिलाडिय़ों का जलवा देखते रहे। दबंग वॉरियर गंगावा बनाम द किंग आहोर के सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतते हुए दबंग ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया। दबंग ने 15 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 123 का बड़ा स्कॉर बनाया। दबंग के बल्लेबाज राहुल ने 6 चौके व 5 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए। वहीं अजय ने 2 चौकों व 1 छक्के की मदद से 14 रन, उत्तम ने 2 छक्कों की मदद से 13 रन, खुशवंत ने 4, दशरथ ने 7, देवेंद्र ने 7, गिरीराजसिंह ने 3 व प्रवीण एम ने 7 रन बनाए। किंग के गेंदबाजों व मजबूत क्षेत्ररक्षण के बूते 10 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी द किंग 15 ओवर में दस विकेट के नुकसान के साथ 71 रन पर ही सिमट गई। किंग की ओर से भानु ने 1 चौके की मदद से 8 रन बनाए, जबकि मुकेश ने 3 चौकों की मदद से 16 रन बनाए। इसी तरह महिपाल ने 13, शानु ने 10, शरद ने 5, रमजान ने 6, दिनेश व लक्ष्मण ने 6-6 रन बनाए। इस तरह दबंग वॉरियर ने यह मैच 52 रनों से जीता। मैन ऑफ द मैच राहुल रहे। समाचार लिखे जाने तक रात सवा दस बजे वीसीसी आहोर एवं एबीसी आहोर के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच चल रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.612 seconds. Stats plugin by www.blog.ca