US Election : 45वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए 50 राज्यों में आज मतदान

अमेरिका में 45वे राष्ट्रपति चुनाव का दौर अब अपने निर्णायक मोड़ पर है। अमेरिका में मंगलवार को 45वें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 50 राज्यों में मतदान शुरू होगा। अमरिकन पब्लिक इस चुनाव में अपना नेता किसे चुनती है इस पर पूरी दुनिया की नजर है। जहां हिलेरी क्लिंटन पहली महिला राष्ट्रपति बनने की रेस में है तो वहीं डोनाल्ड ट्रंप दूसरी तरफ एक ऐसा आदमी जिसने अमेरिकी राजनीतिक व्यवस्था को हिलाकर रख दिया है। चुनाव में एक तरफ रिपब्लिकन पार्टी उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप है तो वहीं दूसरी तरफ हिलेरी क्लिंटन है। एक तरफ डोनाल्ड अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते हैं तो हिलेरी सभी को एक मंच पर लेकर चलना चाहती है। डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी से भले ही हारे या जीते लेकिन वह अमेरिकी राजनीति में अपनी एक छाप छोड़ेंगे। पार्टी का प्रत्याशी बनने के लिए प्राइमरी में उन्होंने पार्टी के 16 शीर्ष नेताओं को धराशायी कर इस ग्रैंड ओल्ड पार्टी की उम्मीदवारी हासिल की है। राष्ट्रपति के चुनाव प्रचार के दौरान दोनों ने एक दूसरे पर जमकर हमला किया और लोगों को प्रभावित करने की कोशिश की गई। चुनाव अमेरिका में हो रहा है लेकिन पूरी दुनिया की इस पर नजर है। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव का असर भारत में भी देखने को मिला। यहां कोई हिलेरी के लिए मंदिरों में पूजा कर रहा है तो कोई ट्रम्प के लिए हवन कर रहा है। अमेरिका के इस चुनाव में तकरीबन 30 करोड़ वोटर अपना वोट डालेंगे।

सर्वे में हिलेरी आगे

न्यूयॉर्क टाइम्स पोल के अनुसार हिलेरी को 45.3 प्रतिशत और ट्रंप को 43.0 प्रतिशत समर्थन है। जिसका मतलब हिलरी को 2.3 फीसदी की बढ़त मिली हुई है। रियल क्लियर पॉलिटिक्स के पोल के अनुसार हिलेरी को 46.3प्रतिशत और ट्रंप को 44.4प्रतिशत समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 1.852 seconds. Stats plugin by www.blog.ca