भूती फायरिंग प्रकरण : एक गिरफ्तार, शेष आरोपितों की तलाश के लिए पुलिस दे रही दबिश
जालोर. आहोर उपखंड क्षेत्र के भूती गांव में गत 16 अक्टूबर को दो पक्षों में विवाद के बाद फायरिंग से एक व्यक्ति की मौत के मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है। इधर, विवाद में तलवार से घायल हुए राजूसिंह भांडू की ओर से न्यायालय में पेश इस्तगासा के आधार पर पुलिस ने दूसरे पक्ष के आठ-दस लोगों के खिलाफ जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज किया है।
गौरतलब है कि गत १६ अक्टूबर की रात को रुपयों के लेन-देन को लेकर भूती गांव में शराब की दुकान के आगे राजूसिंह भांडू व हरिसिंह के लोगों में विवाद हुआ था। इस दौरान फायरिंग से हरिसिंह के भाई मनोहरसिंह की मौत हो गई थी। जबकि तलवार के वार से राजूसिंह भांडू घायल हो गया था। जिसका फिलहाल अहमदाबाद में इलाज चल रहा है। हालांकि मृतक के परिजनों की ओर से दी गई पुलिस रिपोर्ट में राजूसिंह भांडू, भगवतसिंह बांगड़ी व कंवला निवासी लाखाराम देवासी को नामजद आरोपी बनाया गया है। जबकि आठ-दस अज्ञात लोगों का भी जिक्र किया गया था। पुलिस जांच के दौरान राजूसिंह भांडू के साथ पप्पूसिंह झाब, भारत देवासी, राणसिंह रमणीय, पारसमल मेवाड़ा, नारायणपुरी, भरतसिंह खिंवाड़ा, भरत सुथार सांडेराव, हरीसिंह मेलावास व दिनेशसिंह के भी वारदात में होने की बात सामने आई। जिस पर कवराड़ा निवासी पारसमल मेवाड़ा को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल, पुलिस इस मामले में लिप्त अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है। वहीं विवाद में घायल राजूसिंह भांडू की ओर से न्यायालय में पेश इस्तगासा के आधार पर पुलिस ने हरीसिंह, लूणसिंह, हुकमसिंह, चिकपालसिंह, महिपालसिंह, मनोहरसिंह गणपतसिंह व दो अन्य के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।