सांसद पहुंचे गांवों में, समस्याएं सुनी-समाधान के निर्देश दिए
भीनमाल. जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने आपणो सांसद-आपणे गांव कार्यक्रम के तहत शनिवार को भीनमाल विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों के अभाव अभियोग सुने एवं उनके निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। सांसद देवजी पटेल ने कार्यक्रम के तहत शनिवार को भीनमाल विधानसभा में नरता, बोरटा, भागलसेफ्टा, दासपां एवं कोरा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित अटल सेवा केंद्र में उपखण्ड स्तरीय विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में ग्रामीण लोागों के समस्याओं की सुनवाई की गई। जिसमें पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा, सड़क संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई परिवेदनाओं के शीघ्र समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों निर्देशित किया। सांसद पटेल ने केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की ओर से आमजन के लिए प्रधानमंत्री जन-धन, भामाशाह, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा, अटल पेंशन, राजश्री, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना जैसी अभिनव नवाचार योजनाएं संचालित की है जो कि आमजन की खुशहाली के लिए कारगार साबित हो रही हैं।
नरता ग्राम पंचायत ओडीएफ होने पर धन्यवाद
स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायत नरता को शौच मुक्त कर प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण करने पर सांसद देवजी पटेल ने सरपंच सहित स्थानीय ग्राम पंचायत के लोगों को धन्यवाद दिया।
ग्राम पंचातयों में कैम्प लगाने के निर्देश
स्थानीय ग्रामीण लोगों की ओर से विद्युत संबंधित समस्याओं से अवगत करवाया। इस पर सांसद पटेल ने विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता को ग्राम पंचायत स्तर पर सोमवार को कैम्प आयोजित करने एवं बोरटा में स्वीकृत जीएसएस को शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।
खजुरिया नाले पर पुलिया निर्माण का आश्वासन
सांसद देवजी पटेल ने विभागीय अधिकारियों को खजुरिया नाले पर पुलिया निर्माण का प्रस्ताव बनाकर सरकार को प्रेषित करने के निर्देश दिए तथा शीघ्र सरकार से स्वीकृत करवाकर स्थाई व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर नि:शक्तजन आयुक्त धन्नाराम राजपुरोहित, जिला प्रमुख वन्नेसिंह, विधायक पुराराम चैधरी, प्रधान धुखाराम राजपुरोहित, पालिकाध्यक्ष सांवलाराम देवासी, भाजपा जिला महामंत्री हीराराम जाखड़, उप जिला प्रमुख गिरधर कंवर, जिला महामंत्री आम्बाराम चौधरी, जेआरयूसीसी सदस्य भारताराम देवासी, जिला परिषद सदस्य खेमराज देसाई, छात्रसंघ अध्यक्ष चिंकूसिंह कावतरा, जिला उपाध्यक्ष भरतसिंह राव, उपखंड अधिकारी चेनाराम चैधरी, विकास अधिकारी राकेश पुरोहित, डिस्कॉम के अधिशासी अभियंता रमेश सेठ सहित विभिन्न विभागिय अधिकारी एवं स्थानीय सरपंच, ग्राम सेवक, पटवारी सहित पार्टी पदाधिकारी व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।