एबीवीपी ने आहोर में प्रभारी मंत्री खांट का किया घेराव
आहोर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को प्रभारी मंत्री जीतमल खांट के आहोर में प्रवेश के दौरान उनके काफिले का पंचायत समिति के आगे घेराव किया। इस दौरान विभिन्न मांगों को लेकर उन्हें ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राजकीय महाविद्यालय आहोर गत वर्ष शुरू हुआ था। वर्तमान में महाविद्यालय में प्रवेश प्रकिया शुरू हुए चार महीने हो गए, लेकिन अब तक एक प्राचार्य के अलावा गत दिनों हिन्दी व समाज शास्त्र के व्याख्याताओं की नियुक्ति ही हुई है।शेष पद पर नियुक्त अब तक नहीं हो पाई है। जिससे शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। जिस पर प्रभारी मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही व्याख्याताओं की नियुक्ति की जाएगी। इस मौके नगर अध्यक्ष राजेश लुहार, नगर मंत्री सुजाराम देवासी, नगर सह मंत्री पप्पूसिंह दहिया, महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष आदित्य सिंह, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रवीण कुमावत, उपाध्यक्ष प्रवीण गर्ग, संयुक्त सचिव कालाराम मेघवाल, विनोद लुहार, मनोज प्रजापत समेत कई एबीवीपी के कार्यकर्ता मौजूद थे।