आशापूर्णा कॉलोनी में होगा शस्त्र पूजन, शिरकत करेंगे मंत्री व कई विधायक
जालोर. शहर के आशापूर्णा कॉलोनी में स्थित आशापूर्णा मंदिर में विजयादशमी के उपलक्ष्य में मंगलवार शाम नौ बजे शास्त्र व शस्त्र पूजन किया जाएगा। जिसमें मंत्री सहित कई विधायक शिरकत करेंगे।
कार्यक्रम को लेकर आशापूर्णा यूथ क्लब की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कार्यक्रमण की तैयारियों व रूपरेखा पर चर्चा की गई। क्लब अध्यक्ष सुरेश चौधरी ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी शास्त्र व शस्त्र पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। क्लब संयोजक श्रवणसिंह नारनाड़ी ने बताया कि कार्यक्रम में नि:शक्तजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, धोद विधायक व भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष गोरधन वर्मा, बायतु विधायक व भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष कैलाश चौधरी, मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमानसिंह खांगटा, भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्रसिंह बालावत, धुंधाड़ा धाम के भोपाजी मदनसिंह, एडवोकेट बाबूलाल मेघवाल, ग्रेनाइट उद्यमी व समाजसेवी नंदकिशोर जेथलिया, भाजपा नेता चिरंजीलाल दवे, भाजपा जिला महामंत्री हीराराम जाखड़, समाजसेवी दातारसिंह आकोदिया अतिथि के नाते मौजूद रहेंगे। बैठक में खुशवंत नाग, जितेंद्र सोनी, आयुष बजाज, यश मुंदड़ा, विक्रमसिंह, कुलदीपसिंह, श्रीकांत भूतड़ा, योगेश पंजाबी सहित क्लब के कार्यकर्ता एवं कॉलोनीवासी मौजूद रहे।