ग्रामसेवक का रसूख ऐसा, हर चेक के लिए वसूलती है रुपए

जालोर. जिले के चितलवाना पंचायत समिति के ईटादा ग्राम पंचायत की ग्रामसेवक की ओर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के दी जाने वाली सहायता राशि के चेक के एवज में लोगों से हजार-हजार रुपए वसूलने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में सोमवार को ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही मांग की है। ज्ञापन में बताया कि ईटादा ग्रामसेवक विमला विश्नोई का पदस्थापन हुए करीब एक साल हुआ है। लेकिन उसने न्यायालय को गुमराह करके स्थगन आदेश ले रखा है। ग्रामसेवक की कार्यशैली सही नहीं है। इससे ग्रामीण त्रस्त है। वह अक्सर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उपस्थित नहीं रहती है। साथ ही ग्रामीणों से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के एवज में भी दो-दो सौ रुपए लेती है। ग्राम पंचायत की निविदा में गलत प्रक्रिया अपनाकर अपने रिश्तेदारों के नाम पर स्वीकृति करवा ली। अब इन कामों में जमकर अनियमितता की जा रही है। वहीं स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण के लिए दी जाने वाली सहायता राशि के चेक देने के एवज में भी प्रति व्यक्ति से हजार रुपए वसूल कर रही है। इसके अलावा गुणवत्ता विहिन शौचालय बनाने वालों के साथ जाकर बैंक से राशि उठा ली। जबकि इनसे बहुत पहले शौचालय निर्माण करने वालों को अब तक राशि नहीं दी जा रही है। इतना ही नहीं ग्राम पंचायत क्षेत्र में आधे शौचालय भी नहीं बन पाए, लेकिन गलत आंकड़े पेश कर ओडीएफ जारी कर दी। ग्रामसेवक के खिलाफ राजस्थान सम्पर्क में कई जनशिकायतें दर्ज हैं। वहीं विकास अधिकारी को भी कई बार लिखित शिकायतें पेश की जा चुकी हैं। लेकिन कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। दूसरी तरफ उसकी खिलाफत करने वालों को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जा रही है। ज्ञापन में ग्रामसेवक को ईटादा ग्राम पंचायत से हटाने की मांग की है। ज्ञापन देते समय चितलवाना भाजपा किसान मोर्चा के मंडल महामंत्री गजेसिंह वमल, ईटादा जीएसएस के चेयरमैन नानजीराम पुरोहित, शेरनाथ गोस्वामी, रमेश कुमार, केवाराम पुरोहित सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.930 seconds. Stats plugin by www.blog.ca