जालोर के इन गरबा महोत्सव को देख हर कोई हो जाता है मोहित, आप भी देखे वीडियो …
आशापूर्णा क्लब, जालोर
जालोर. शहर की पॉश कॉलोनियों में शुमार आशापूर्णा कॉलोनी में गरबा महोत्सव हर साल अपने परवान होता है। यहां गरबा महोत्सव की भव्यता हर किसी को आकर्षित करती है। आशापूर्णा यूथ क्लब की ओर से आयोजित गरबा महोत्सव की व्यवस्थाएं भी क्लब के सदस्य खुद देखते हैं। देर रात तक गरबा गीतों की स्वर लहरियों व उन पर थिरकते युवक-युवतियों को देखकर गुजरात के किसी बड़े शहर के गरबों का अहसास होता है। करीब डेढ़-सौ घरों की आबादी वाली इस कॉलोनी में गरबा महोत्सव देखने के लिए केसरनाथ कॉलोनी, आदर्श नगर, रामदेव कॉलोनी सहित शहर के अन्य हिस्सों से भी लोग आते हैं। करीब १९ साल से हो रहे इस आयोजन अपनी विशेष पहचान बनाई है। गरबा महोत्सव के आयोजन में क्लब के संयोजक श्रवणसिंह नारनाड़ी, अध्यक्ष सुरेश चौधरी, योगेश पंजाबी, कुलदीप शर्मा, सूरजपालसिंह राजपुरोहित, अमित व्यास, विक्रमसिंह, मानवेंद्रसिंह, अमित दवे, कन्नू माहेश्वरी, श्रीकांत माहेश्वरी, दामोदर भूतड़ा, गोविंदसिंह मंडलावत विशेष सहयोग कर रहे हैं।
जालोर क्लब, जालोर
जालोर. वेदाग्रणी कला एवं सांस्कृतिक संस्थान जालोर की ओर से जालोर क्लब में पांच साल से आयोजित किए जा रहे गरबा महोत्सव ने जिलेभर में विशेष पहचान बनाई है। भव्य पांडाल, साज सज्जा, डीजे पर गूंजते गरबा गीत हर किसी को आकर्षित करते हैं। शहर के बेहतरीन गरबा महोत्सव में अपना नाम दर्ज करा चुके इस महोत्सव में जाने से कोई वंचित नहीं रहता है। अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधि तक इस महोत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। संस्थान सचिव मधु शर्मा ने बताया कि पांच साल से संस्थान की ओर से गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन में हर साल कुछ बेहतरीन करने का प्रयास रहता है। आयोजन में संस्थान के अनिल शर्मा, हरबंससिंह, चारूल शर्मा, मोजीद मलिक, नूर मोहम्मद, सौरभ शमा की ओर से बेहतरीन सहयोग किया जा रहा है।