जिला किक्रेट एसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न, माथुर जिलाध्यक्ष व व्यास सचिव बने
भीनमाल. जिला क्रिकेट एसोसिएशन जालोर के चुनाव शनिवार को शहर के एक निजी होटल में सम्पन्न हुए। जिसमें संजय माथुर को जिलाध्यक्ष व सतीश व्यास को जिला सचिव निर्वाचित किया गया।
इस मौके चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर मौजूद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन से विनोद सहारन व राजस्थान क्रीड़ा परिषद जयपुर से सोहन चौधरी, जिला खेल अधिकारी भीयाराम चौधरी, चुनाव अधिकारी बी.एल. सिंगारिया की देखरेख में चुनाव सम्पन्न हुए। चुनाव में सतीश व्यास को निर्विरोध सचिव निर्वाचित किया गया। जो वर्ष 2005 से लगातार सचिव है। व्यास वर्तमान में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में आयोजन सचिव की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं। वहीं संजय माथुर को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। माथुर वर्ष 2012 से लगातार अध्यक्ष का पदभार संभाल रहे हैं। वहीं कोषाध्यक्ष पद अनिल शुक्ला चुने गए, जो वर्ष 2005 से लगातार अपना पद संभाल रहे हैं। इसी तरह ध्यानदास वैष्णव को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भूपेंद्रसिंह, दिगम्बरसिंह, रमेश सुखाडिय़ा व ताहिर सम्मा को उपाध्यक्ष, शिवनारायण बिश्नोई को उप कोषाध्यक्ष, चेतन वैष्णव व संदीप व्यास को संयुक्त सचिव, निरंजन व्यास को कानूनी सलाहकार, रामलाल सोलंकी को प्रेस सचिव, पुखराज सुथार को कार्यालय सचिव निर्वाचित किया गया। इसी तरह कार्यकारिणी सदस्य के रूप में दिनेश बिश्नोई, दिनु खान, मसराराम पंवार, रमेश सारण, राजेश गहलोत, सुरेश मेवाड़ा व सुनील तिवारी को निर्वाचित किया गया। चुनाव के दौरान राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।