जवाई नदी में फिर बढ़ाया पानी, दोगुना किया पानी
जालोर. जवाई बांध के जल ग्रहण क्षेत्र में बीते दो दिन से बारिश एवं सेई बांध से जारी पानी की आवक के चलते मंगलवार सुबह जवाई नदी में पानी फिर से बढ़ा दिया गया। इसके साथ ही पानी की मात्रा बढ़ाकर दोगुनी कर दी गई। जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह सात बजे गेट नम्बर 2 को आधा फीट से बढ़ाकर एक फीट किया गया है। इससे वर्तमान में 988 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जबकि इससे पूर्व कई दिनों से 485 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। फिलहाल, बांध में 61.20 फीट गेज के साथ 7314 एमसीएफटी जल उपलब्धता है। वहीं बांध के कैचमेंट एरिया में मंगलवार सुबह तक 6 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि सोमवार सुबह तक 13 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। इसके अलावा बांध के आसपास के गांवों व मगरा क्षेत्र में भी बारिश दर्ज की गई है।