जनरल वी.के.सिंह ने सेना के जवानों को लेकर देशवासियों से की ये अपील
अर्थ न्यूज नेटवर्क
भारत की ओर से पीओके में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भारत-पाक सीमा पर तनाव बढ़ गया है। वहीं कई जगहों पर गोली-बारी भी हो रही है। ऐसे हालात में कई सैनिकों के अवकाश रद्द कर दिए गए है और जो अवकाश पर थे, वे पुन: ड्यूटी के लिए रवाना हो रहे है। ऐसे में विदेश राज्य मंत्री जनरल वी.के.सिंह ने फेसबुक पर एक पोस्ट डालकर देश के नागरिकों से अपील की है कि रेल में सफर करते समय किसी भी सैनिक को देखें तो उनसे अपनी सीट जरूर शेयर करें क्योंकि इस आनन-फानन की स्थिति में कई सैनिक बिना आरक्षण के ही ड्यूटी पर लौट रहे है। वे समय पर बिना के रुकावट व परेशानी के अपने अपने हैडक्वार्टर पर पहुंच सके। साथ ही उन्होंने यह भी अपील की है कि सेना के जवानों के साथ या टैंकों इत्यादि के साथ खिंची हुई सैल्फी को सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करें। ताकि ऐसे वक्त में खुरापाती तत्व उनका दुरुपयोग नहीं कर सकें।