ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की अनूठी पहल, गायों का हाल देखा तो बना दिया गौ रथ
भीनमाल. ब्राह्मण स्वर्णकार समाज ने गायों का आहार जुटाने के लिए अनूठी पहल की है। जिसे लोगों की खूब सराहना मिल रही है। जी हां, शहर के ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन की ओर से ई-रिक्शा का खरीदकर इसे ‘गौ रथÓ का रूप दिया गया है। इतना ही नहीं इस गौ रथ के लिए एक चालक भी रखा गया है। संगठन के कुछ पदाधिकारी गौ रथ के साथ रहकर हर रोज शहर के गली मोहल्लों में सुबह-शाम घूमकर गौ ग्रास एकत्रित करेंगे। गोग्रास में एकत्रित रोटी, चारा, फल व गुड़ इत्यादि को गोशाला में गायों को खिलाया जाएगा। मंगलवार को नगरपालिका अध्यक्ष सांवलाराम देवासी व पार्षद तेजराज सोनी ने गौ रथ का शुभारम्भ किया। इसके साथ ही अब गौ रथ से हर रोज गोग्रास एकत्रित किया जाएगा। इधर, शुभारम्भ अवसर पर पालिकाध्यक्ष देवासी ने स्वर्णकार समाज के युवाओं की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि निसंदेह इससे गोसेवा के लिए समाज में अच्छा संदेश जाएगा। उन्होंने अन्य लोगों को भी गोसेवा के लिए आगे आने की पहल की।
दस साल कर रहे गायों की सेवा
गौरतलब है कि शहर में आवारा घूमते मवेशियों को देख ब्राह्मण स्वर्णकार समाज की ओर से बीते दस साल से गायों के लिए चारे की व्यवस्था की जा रही है। इसके तहत हर अमावस्या को एक या दो ट्रोली चारा गोशाला में दिया जाता है। साथ ही इसके लिए समाज की ओर से अन्य लोगों को भी प्रेरित किया जाता है। इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए समाज के युवाओं ने ब्राह्मण स्वर्णकार युवा संगठन के तत्वावधान में ई-रिक्शा खरीदा। इसके लिए धन की व्यवस्था भी आपस में चंदा करके की गई। इसके बाद इसे गौ रथ का रूप दिया गया। साथ ही चालक की व्यवस्था भी की गई। जिसका वेतन भी संगठन की ओर से दिया जाएगा।