भीनमाल के निजी स्कूल मालिक के पास आया पाकिस्तान से संदिग्ध मैसेज, जानिए यह था मैसज…

भीनमाल. उड़ी आतंकी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चारों तरफ से घिर चुके पाकिस्तान को सर्जिकल स्ट्राइक से करारा झटका लगा है। ऐसे में भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने भी आतंकियों की किसी भी नापाक हरकत से निपटने के लिए कमर कस रखी है। फिलहाल, खुफिया एजेंसियां हर मामले पर निगाहें रखे हुए हैं। इस बीच, सोमवार को भीनमाल के एक निजी स्कूल मालिक के मोबाइल पर पाकिस्तान से संदिग्ध मैसेज आया है। +923167232922 से आए मैसेज में सामने वाले व्यक्ति ने खुद को उतरप्रदेश के रॉयल माउण्ट एकेडमी विद्यालय का बहुत बड़ा प्रशंसक बताते हुए स्कूल का फोटो भेजने की मांग की है। मैसेज के नम्बर देखते ही इस व्यक्ति ने शीघ्र अपने मित्रों पर परिचितों को जानकारी दी। इस बीच, शहर के लोगों ने पुलिस थाने पहुंचकर थानाधिकारी को पूरे मामले से अवगत कराया। इस मैसेज के पीछे क्या मकसद है तो खुफिया एजेंसियों की जांच से ही पता चल पाएगा, लेकिन यह मैसेज संदिग्ध जरूर है। जिसमें पाकिस्तान के नागरिक ने उत्तरप्रदेश के स्कूल की फोटो मांगी है।

One thought on “भीनमाल के निजी स्कूल मालिक के पास आया पाकिस्तान से संदिग्ध मैसेज, जानिए यह था मैसज…

  • 04/10/2016 at 10:28 am
    Permalink

    Fasteners MFG

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.714 seconds. Stats plugin by www.blog.ca