427 साल बाद बना है ग्रहों का ऐसा योग, पढ़ें… किस दिन कौनसी देवी की करें आराधना
शारदीय नवरात्र इस बार 9 नहीं 10 दिन तक होगा। इस बार शारदीय नवरात्र का प्रारंभ 1 अक्टूबर, शनिवार से हो रहा है, जिसका समापन 10 अक्टूबर, सोमवार को होगा। नवरात्र में तिथि की वृद्धि होने से देवी आराधना एक दिन ज्यादा होगी। यह संयोग शुभ फलदायी है। नवरात्र में तृतीया तिथि दो दिन 3 से 4 अक्टूबर तक रहेगी। इसलिए नवरात्रि नौ की बजाए 10 दिन की होगी। ग्यारहवें दिन 11 अक्टूबर को दशहरा मनाया जाएगा।
स्लाइड में देखें किस दिन कौनसी देवी की करें पूजा