केंद्रीय मंत्री गडकरी से सांसद देवजी पटेल ने की मुलाकात, जानिए यह रखी मांग…
जालोर. जालोर-सिरोही लोकसभा क्षेत्र के सांसद देवजी पटेल ने बुधवार को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने झेरड़ा (गुजरात) से सिरोही राज्यमार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में निर्मित करवाने की मांग रखी।
सांसद ने मुलाकात के दौरान गडकरी को बताया कि गुजरात स्थित डीसा से धानेरा राष्ट्रीय राज्यमार्ग (168 ए) घोषित किया गया है। जबकि गुजरात स्थित झेरडा से सिरोही राज्यमार्ग वाया मंडार, रेवदर होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच 62) से मिल जाता है। झेरडा से सिरोही मार्ग पर दिन-प्रतिदिन वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। दोनों तरफ से यह सड़क राष्ट्रीय राजमार्ग से मिलने के कारण भारी वाहनों का आवागमन बढ़ता जा रहा हैं। इस मार्ग पर मंडार और रेवदर दो घनी आबादी वाले शहर हंै। इन शहरों के पास दिन मे ट्रेफिक जाम हो जाना अब आम बात हो गई है। जिससे आम नागरिको को सहित स्कूली छात्रों और व्यापारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पडता है। लिहाजा, रेवदर और मंडार कस्बे के पास इस मार्ग पर बाईपास का निर्माण कराया जाए। उन्होंने मंत्री से झेरडा से सिरोही मार्ग पर यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए इस मार्ग को राष्ट्रीय राज्यमार्ग घोषित करवाने की मांग की।