काम आई मोदी की कूटनीति, अलग-थलग हुआ पाक

पाक में होने वाला 19वां सार्क सम्मेलन रद्द हो गया है। उरी में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में सार्क सम्मेलन का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था। इससे प्रभावित होकर पड़ोसी देश बांग्लादेश, भूटान और अफगानिस्तान ने भी सार्क सम्मेलन के बहिष्कार का फैसला कर लिया है। बावजूद इसके सार्क का मौजूदा अध्यक्ष संगठन को बचाने की कोशिश करता रहा। लेकिन इतने विरोध के कारण नेपाल नवम्बर में होने वाले सार्क सम्मेल का स्थान बदलने पर विचार कर रहा था। उरी आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने पाकिस्तान को अलग-थलग करने की दिशा में कूटनीति के मोर्चे पर बड़ा फैसला लिया है। भारत के इस फैसले के समर्थन में तीन और पड़ोसी देशों के आ जाने के बाद दक्षिण एशिया के 8 देशों वाले इस गुट में अब पाकिस्तान के साथ नेपाल, श्रीलंका और मालदीव ही बचे हैं। हालांकि भारत के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भारत पर पाकिस्तान में आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.926 seconds. Stats plugin by www.blog.ca