जालोर : जब रोड पर दौड़ने लगी मौत, तब पुलिस के इस अधिकारी ने उठाया सख्त कदम

जालोर. जिलेभर में बेलगाम दौड़ते ओवरलोड वाहन जब आमजन की जिंदगी के लिए संकट बनने लगे तो पुलिस के एक अधिकारी ने इस पर अंकुश लगाने की ठानी और एक ही रात में 15 ओवरलोड वाहनों को सीज कर लिया। दरअसल, जिले के विभिन्न हिस्सों में लम्बे अर्से से ग्रेनाइट स्लैब से भरे ओवरलोड ट्रक धड़ल्ले से चल रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह परिवहन व पुलिस विभाग की ओर से असरकारक कार्रवाई का अभाव रहा है। इससे कई बार भीषण दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। वहीं रात के समय तय गति के बजाय फर्राटे से दौड़ते ओवरलोड वाहनों से हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। ऐसे में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया के निर्देश पर पुलिस ने सोमवार रात तेज गति से चलते ओवरलोड वाहनों को सीज किया। इन सभी ओवरलोड ट्रकों में ग्रेनाइट स्लैब भरे हुए हैं। साथ ही इनमें ग्रेनाइट स्लैब को सुरक्षित परिवहन करने के बजाय इन्हें खुला रखा गया था। इधर, कार्रवाई के बाद शहर से ओवरलोड वाहनों का गुजरना मंगलवार सुबह से रुका हुआ है।

2 thoughts on “जालोर : जब रोड पर दौड़ने लगी मौत, तब पुलिस के इस अधिकारी ने उठाया सख्त कदम

  • 27/09/2016 at 2:03 pm
    Permalink

    पुलिस की सराहनीय पहल

    Reply
  • 27/09/2016 at 10:47 pm
    Permalink

    police..ko.sakht.karvai.karani.chaia

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.614 seconds. Stats plugin by www.blog.ca