जसराज हत्याकांड को लेकर सुथार समाज में आक्रोश, गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

जालोर. जवाहर नवोदय विद्यालय तिलवासनी के छात्र धुंधाड़ा गांव निवासी जसराज सुथार की गत दिनों हुई हत्या को लेकर सुथार समाज में आक्रोश है। इसको लेकर समाज के लोगों ने गुरुवार को गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के नाम उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया हैं कि जसराज सुथार तिलवासनी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा ग्यारहवीं का छात्र था। जिसकी गत 26 सितंबर को सुबह हत्या करके उसका शव हॉस्टल के एक पेड़ पर लटका दिया गया था। इस संपूर्ण घटनाक्रम को आत्महत्या का रूप देने का पूर्ण तरीके से प्रयास किया गया, लेकिन छात्र के पैर पर चोट के निशान, शव को पुलिस के आने से पहले ही पेड़ से उतारना, पुलिस द्वारा शव ले जाते ही छात्र के कमरे की तुरंत तलाशी ली जाना सहित छात्र के गांव में अज्ञात शख्स द्वारा लिखा गया पत्र मिला है। जिसमें साफ बताया गया है कि जसराज की हत्या हुई है। इन सभी तथ्यों से साफ जाहिर होता है कि जसराज की साजिशन हत्या की गई है। सुथार समाज के लोगों ने उपखंड अधिकारी को संपूर्ण मामले से अवगत करवाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच करवाने और मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की। इस अवसर पर मोहन पाराशर, बी. एल. सुथार, सूरजमल सुथार, कानाराम सुथार, हेमराज सुथार, अशोक सुथार, चंपालाल, बसंत सुथार, रतन सुथार, सुरेंद्र जागिड़, दिनेश जांगिड़, भगाराम सुथार, पोलाराम, गेवाराम, सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।
सुथार समाज ने सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष जांच की मांग

मेंगलवा. जोधपुर के तिलवासनी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के ग्यारवीं कक्षा के छात्र जसराज सुथार के हत्या प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर लेकर गुरुवार को सुथार समाज के लोगों ने जीवाणा में गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के नाम उप तहसीलदार रमेश कुमार माली को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि धुंधाड़ा (लूणी) निवासी 17 वर्षीय भगाराम सुथार की हत्या करके शव हॉस्टल के पेड़ पर लटका दिया गया। इस प्रकार पूरे मामले को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया। ज्ञापन में बताया कि छात्र के पैर पर चोट के निशान थे। शव को पुलिस के आने से पहले ही पेड से उतार दिया गया। जसराज के अंतिम संस्कार के दिन धुंधाड़ा गांव में एक अज्ञात शख्स का पत्र मिला, जिसमें साफ बताया गया कि छात्र जसराज की हत्या हुई है। ज्ञापन में बताया कि मामले की जांच करके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इस अवसर पर छगनलाल सुथार, सोपाराम सुथार मेंगलवा, रमेशकुमार सुथार, नवाराम सुथार, शंभूराम सुराणा, राजाराम मेंगलवा, ओखाराम जीवाणा, मिठाराम, दिनेश जांगिड़ समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 1.266 seconds. Stats plugin by www.blog.ca