सांचौर के गोलासन गांव के हनुमान मंदिर में चोरी, देखे सीसीटीवी फुटेज
सांचौर. उपखंड क्षेत्र के गोलासन गांव में शुक्रवार रात चोरों ने हनुमान मंदिर में वारदात को अंजाम देकर दान पात्र को उठा ले गए। सूचना के बाद पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू की। इधर, मंदिर में चोरी की खबर के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।
जानकारी के अनुसार गोलासन के हनुमान मंदिर में चोरों ने शुक्रवार रात वारदात को अंजाम दिया। मंदिर के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार चोर रात करीब सवा एक बजे मंदिर में दाखिल हुआ। चोर ने अपनी पहचान छुपाने के लिए सफेद रंग का रैनकोट पहन रखा है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि चोर को मंदिर में सीसीटीवी कैमरा लगे होने की जानकारी हो सकती है। करीब २६ सैकेंड के सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति आता है और दानपात्र को उठाकर ले जा रहा है। हालांकि वारदात में कितने लोग शामिल थ। यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा, लेकिन फुटेज में एक व्यक्ति मंदिर में प्रवेश होता नजर आ रहा है। इधर, हनुमान मंदिर ट्रस्ट ने अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवााया है। गौरतलब है कि इस मंदिर में पूर्व में दो बार और चोरी हो चुकी है। इधर, सूचना के बाद सांचौर पुलिस ने मौका मुआयना कर जांच शुरू की।