Uri हमले का बदला : POK में मार गिराए 20 आतंकी!
अर्थ न्यूज नेटवर्क. बीते दिनों उरी सेक्टर में भारतीय सेेना पर पाकिस्तान से आए आतंकियों ने हमला किया था। जिसमें देश के 18 जवान शहीद हुए थे। इस घटना से पूरे देश में पाकिस्तान के प्रति रोष व्याप्त था और सभी मोदी सरकार की जवाबी कार्रवाई का इंतजार कर रहे थे। अब कुछ मीडियो रिपोर्ट्स के अनुसार भारत ने आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना की स्पेशल फोर्स की दो यूनिटों ने पीओके स्थित 3 आतंकी कैम्पों को ध्वस्त कर दिया। अंग्रेजी न्यूज साइट द क्विंट ने सैन्य सूत्रों के हवाले से बताया है कि करीब 18 से 20 सैनिकों की दो यूनिट ने पीओके में तीन आतंकी शिविरों पर हमला किया, जिसमें करीब 20 आतंकी मारे जाने की सूचना है साथ ही 200 के घायल होने की जानकारी सामने आई है। लेकिन अभी तक यह विभागीय कन्फर्म नहीं हुआ है।
पाक में मची हड़बड़ी
भारतीय सेना के ऑपरेशन के संकेत इस बात से भी मिलते हैं कि पाकिस्तान ने 20 सितंबर की रात को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को नो फ्लाई जोन घोषित किया। पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलांइस ने एयर स्पेस प्रतिबंधों के चलते गिलगित समेत कई उत्तरी पाक शहरों को जाने वाली फ्लाइट्स को रद्द किया है। पाकिस्तान द्वारा पीओके को नो फ्लाई जोन घोषित करने से पहले भारतीय सेना ने अपने ऑपरेशन को अंजाम दे दिया।