हॉट फोटो पर राखी ने कमेंट में कुछ ऐसा लिखा कि सोफिया ने दिया रिप्लाई
सोफिया हयात इन दिनों अपनी हॉट फोटोज के कारण एक फिर से चर्चा में है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बोल्ड फोटो शेयर की है। इससे पहले उन्होंने एक बिकिनी फोटो और नहाते हुए अपना वीडियो शेयर किया था।
इंस्टाग्राम पर डाले गए फोटो पर राखी सावंत ने कमेंट करते हुए लिखा है कि तुम्हें क्या हो गया डियर सोफिया, अब तुम मदर नहीं रहीं? राखी के इस कमेंट के पर सोफिया ने रिप्लाई दिया है कि राखी, हां मैं अब भी मदर हूं। कॉस्मिक मदर सब कुछ होती है मुझे सबकुछ करना पड़ता है।’
गौरतलब है कि सोफिया की ये ग्लैमरस फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। ब्रिटिश मॉडल सोफिया कुछ समय से खुद को मदर सोफिया कह रही हैं। उन्होंने कई बार अपने बयान में कहा है कि वो अपनी ग्लैमरस लाइफ को छोड़ नन बन गई हैं लेकिन वाबजूद इसके वे लगातार खुद को पॉपुलर बनाने के लिए पुराने रूप में आती रहती है।