उरी आतंकी हमले पर आया शाहरुख का बयान, पढ़ें क्या कहा शाहरुख ने
श्रीनगर से सौ किलोमीटर दूर जम्मू-कश्मीर के उरी में रविवार को सेना के ब्रिगेड के हैडक्वार्टर पर हुए आतंकवादी हमले में 17 जवान शहीद हो गए जबकि 19 घायल हुए हैं। इस हमले के चारों आतंकियों को मार गिराया है। इस हमले की चारों तरफ निंदा हो रही है, इसी बीच बॉलीवुड किंग खान ने ट्वीट कर हमले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने ट्वीट कर इस आतंकी हमले की निंदा की है। शाहरुख ने कहा उरी में हुए इस कायराना हमले को सुनकर बहुत दुखी हूं। शहीद हुए जवानों की फैमिली के लिए प्रार्थना करता हूं और उम्मीद करता हूं कि आतंकियों को सजा जल्द मिलेगी।
Saddened to hear of the cowardly attack in Uri. Prayers for the families of our martyred soldiers. & may the terrorists b punished soon!
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 18, 2016