ये काफिला किसी पीएम या सीएम का नहीं, ये जालोर भाजपा जिलाध्यक्ष का है, देखें वीडियो…
जालोर में सोमवार को करीब 12.30 बजे भाजपा जिलाध्यक्ष रवीन्द्रसिंह बालावत का स्वागत किया गया। वे काफी लम्बे उपचार के बाद जालोर आए थे। इस दौरान जालोर में उनका भव्य स्वागत किया गया। शहर के विद्या भारती स्कूल में स्वागत कार्यक्रम रखा गया है। इससे पहले स्वागत में सर्किट हाउस से विद्या भारती स्कूल में रैली के रूप में बालावत पहुंचे। रैली में गाडिय़ों का काफिला देख एक कुछ दिन पहले जमानत पर रिहा हुए बिहार के शहाबुद्दीन के काफिले की याद आ गई। हालांकि बालावत को इतना बड़ा काफिला तो नहीं था पर उसके मुकाबले का जरूर कह सकते है। इस वीडियो में आप भी देखें बालावत के काफिले का एक नजारा।