जवाई नदी में बढ़ाई पानी की मात्रा

जालोर. जवाई बांध में पानी की आवक लगातार जारी है। यही कारण है कि जवाई नदी में छोड़े जाने वाले पानी की मात्रा सोमवार को दूसरी मर्तबा बढ़ाई गई है। गौरतलब है कि जवाई बांध में सेई से लगातार पानी की आवक जारी है। ऐसे में सोमवार दोपहर बारह बजे गेज 61 फीट एवं उपलब्ध जल की मात्रा 7260 एमसीएफटी होने पर गेट नम्बर दो को आधे फीट से बढ़ाकर पौने फीट किया गया है। इससे 737 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। शाम सात बजे तक पानी का गेज यथावत रहने पर गेट को खोलकर एक फीट किया गया। इससे 979 क्यूसेक पानी की निकासी शुरू की गई है। जबकि इससे पूर्व तीन दिन से 485 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा था। पानी की मात्रा बढ़ाने से जवाई नदी के बहाव क्षेत्र में स्थित कुओं को रिचार्ज होने में मदद मिलेगी। बहरहाल, जवाई बांध का गेज पूर्ण होने में महज 0.25 फीट पानी बाकी रह गया है। अनुमान है कि अभी नदी में कुछ दिन और पानी का बहाव जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *