बैग से पार किए 50 हजार रुपए, पुलिस ने दो घंटे में धरदबोचा

सांचौर. जिलेभर में कुछ समय से राहगीरों से रुपए चुराने एवं बैंकों में रुपयों के लेन-देन को आने वाले लोगों के बैग से रुपए पार करने की वारदातें लगातार बढ़ रही है। जिनका आसानी से सुराग ही नहीं लग पाता, लेकिन सांचौर में शुक्रवार को एक बैंक ग्राहक के बैग से 50 हजार रुपए चुराने वाले को पुलिस ने दो घंटे में ही धर दबोचा। पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने बताया कि सांचौर थाना  क्षेत्र में आए दिन बैंकों व अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर आम लोगों की जेब एवं बैंग काटकर रुपए चुराने की शिकायतें प्राप्त होती रहती थी। 9 सितम्बर को डावल निवासी भगवानाराम विश्नोई ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि बैंक में उसके पास रखे काले बैग को काटकर अज्ञात व्यक्ति  50 हजार रुपए चुराकर ले गया है। जिस पर थानाधिकारी मांगीलाल राठौड़ ने तत्काल उप निरीक्षक गंगाप्रसाद के नेतृत्व में मय जाप्ता घटनास्थल भेजा । जहां आसपास पूछताछ कर दो घंटों के अन्दर अपराधी साहिल (19) पुत्र जगु जाति चमार निवासी कडिया थाना पंचोर जिला राजगढ़ (मध्यप्रदेश) को दस्तयाब कर थाने लाया गया। गहन पूछताछ में उसने वारदात करना कबूल किया।पुलिस ने उसके कब्जे से चुराए गए 50,000 रुपए बरामद कर लिए। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.942 seconds. Stats plugin by www.blog.ca