रामा गांव के तालाब में डूबा व्यक्ति… देखें वीडियो
अर्थ न्यूज नेटवर्क. भाद्राजून के निकट रामा गांव में शुक्रवार शाम को एक युवक तालाब में डूब गया था। जिसके शव को शनिवार सुबह तैराकों की मदद से निकाला गया।
रामा निवासी १९ वर्षीय वेलाराम पुत्र मंगलाराम शाम को नहाने के लिए तालाब में उतरा था। लेकिन उसे गहराई का अंदाजा नहीं होने से वह डूब गया। डूबने की सूचना मिलने पर आस-पास के लोगों ने खोजबीन की, लेकिन सफलता हासिल नहीं हुई। शनिवार सुबह पंचायत प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से वेलाराम को ढूंढने के प्रयास किए गए। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी तथा तैराक भी पहुंच गए। आखिरकार तैराकों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।