जालोर जिले के डूंगरी का ग्राम सेवक सस्पेंड
ग्रामसेवक मेहराराम को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर मुख्यालय पंचायत समिति चितलवाना किया गया
जालोर. चितलवाना पंचायत समिति के डूंगरी ग्राम के ग्रामसेवक मेहराराम राम द्वारा वित्तीय कार्यों में अनियमितता बरतने तथा विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने पर निलम्बित किया गया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि चितलवाना पंचायत समिति क्षेत्रा के डूंगरी ग्राम का औचक निरीक्षण करने पर पाया कि महात्मा गांधी नरेगा के रजिस्ट्रर अपूर्ण होने के साथ ही रोकड़ बही के निरीक्षण में बिना वाउचरों व बिना प्रयोजनार्थ 20 लाख 72 हजार 287 रुपयोंं की राशि का गबन पाया गया, जिसका रोकड़ बही में किसी प्रकार का इन्द्राज नहीं पाया गया।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त ग्राम सेवक द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लक्ष्य 146 के मुकाबले मात्रा 27 आवासों का ही निर्माण पूर्ण करवाना, ग्रेवल सडक़ तथा सीसी रोड के निर्माण कार्य भी जनोपयोगी नहीं होने तथा घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किए जाने पर ग्रामसेवक मेहराराम को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर मुख्यालय पंचायत समिति चितलवाना किया गया तथा पंचायत प्रसार अधिकारी मांगीलाल के विरूद्ध भी 17 सीसीए के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।