Video : छीपरवाड़ा रपट पर बनी सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त होने का खतरा, पुलिस ने लगाया पहरा
जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
जवाई नदी की छीपरवाड़ा रपट से भैंसवाड़ा डायवर्सन में आने वाले पानी को नियंत्रित करने के लिए बनाई गई सुरक्षा दीवार व गेट को शुक्रवार रात जवाई नदी में तेज वेग से पानी आने आने के कारण आंशिक नुकसान पहुंचा है। ऐसे में सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त होने का खतरा मंडराने लगा है। ऐहतियात के तौर पर प्रशासन ने यहां पुलिस के जवान लगाए हैं। ताकि यहां नदी देखने आने वाले लोगों को रोका जा सके।
गौरतलब है कि गत साल भैंसवाड़ा डायवर्सन में बड़ी तादाद में पानी आया था। ऐसे में आहोर युवा फोर्स के सदस्यों ने प्रशासन व विधायक को ज्ञापन सौंपकर भैंसवाड़ा डायवर्सन में पानी कम करने की मांग की थी। साथ ही इससे नदी में अतिरिक्त पानी आने पर आहोर में बाढ़ की आशंका जताई थी। इसके बाद जल संसाधन विभाग ने छीपरवाड़ा नदी में आहोर मार्ग पर सुरक्षा दीवार का निर्माण करने के साथ पानी की निकासी के लिए गेट लगाए थे। लेकिन पानी के तेज वेग के चलते पानी छीपरवाड़ा-आहोर मुख्य मार्ग से होते हुए डायवर्सन में आना शुरू हो गया। इसके बाद शुक्रवार को जवाई बांध के ग्यारह गेट खोलने से श्मशान घाट तक पानी का बहाव हुआ। इससे सुरक्षा दीवार की पीछे की तरफ बड़ी मात्रा में मिट्टी का कटाव हुआ। वहीं सुरक्षा दीवार को भी आंशिक नुकसान हुआ है। सुरक्षा दीवार को नुकसान होने का खतरे देखते हुए शनिवार सुबह से यहां पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं। ताकि नदी देखने वाले लोग गेट के ऊपर से होते हुए दूसरी तरफ नहीं जा सके। फिलहाल, ऐहतियात के तौर पर युवाओं को भी लोगों को सतर्क करने के लिए कहा गया है।