हिरण शिकार प्रकरण : सलमान खान 4 अगस्त को आ सकते हैं जोधपुर

जोधपुर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क


हिरण शिकार मामले में अभिनेता सलमान खान 4 अगस्त को जोधपुर जिला कोर्ट में पेशी पर आ सकते हैं। इससे पहले न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल के चलते असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।

 

 

गौरतलब है कि सलमान खान पर लम्बित काले हिरण व चिंकारा शिकार प्रकरण की 4 अगस्त को जिला न्यायालय में पेशी है। न्यायिक कर्मचारियों की हड़ताल के चलते उनके न्यायालय में पेश होने को लेकर असंमजस की स्थिति थी, लेकिन गुरुवार को हड़ताल समाप्त हो गई। इससे पूर्व सलमान दो बार हाजिरी माफी ले चुके हैं। ऐसे में शुक्रवार को उनके न्यायालय में पेश होने की उम्मीद है।

यह था मामला

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के साथ अन्य फिल्मी सितारों पर 19 साल से चिंकारा व काले हिरण शिकार प्रकरण लम्बित है। आरोप है कि वर्ष 1998 में फिल्म ‘हम साथ-साथ है’ कि शूटिंग के दौरान जोधपुर आए सलमान खान एवं अन्य फिल्मी सितारों ने जोधपुर के समीप चिंकारा व काले हिरणों का शिकार किया था।

सात माह पूर्व आर्म्स एक्ट में हो चुके हैं बरी

सनद रहे कि काले हिरण व चिंकारा के कथित शिकार से सम्बंधित उन पर आर्म्स एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज था। इस मामले में निचली अदालत ने गत 18 जनवरी को सलमान को सभी आरोपों से बरी कर दिया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.740 seconds. Stats plugin by www.blog.ca