Video – रेस्क्यू ऑपरेशन : आकोली नदी में फंसे ट्रोले से दो जनों को सुरक्षित बाहर निकाला
जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
जिले के कई हिस्सों में बाढ़ के हालात व अतिवृष्टि के चलते नदी नाले उफान है। इसके साथ ही पुलिस व प्रशासन सतर्क है। वहीं सेना के जवान भी जगह-जगह रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं। शुक्रवार सुबह बागरा पुलिस की सतर्कता के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन से दो लोगों की जान बचा ली।
जानकारी के अनुसार बागरा के निकट आकोली नदी के पुलिया पर शुक्रवार अलसुबह पानी बह रहा था। इस दौरान पिकअप ट्रोले में सब्जी भरकर ले जा रहे चालक ने पहले तो वाहन को रोक लिया, लेकिन बाद में उसने पानी के बहाव को कम समझते हुए वान को रपट से गुजारना चाहा। इस दौरान पिकअप ट्रोला बीच रास्ते में ही फंस गया। चालक को वाहन को बाहर निकालना चाहा, लेकिन बहाव के कारण स्थिति और ज्यादा बिगड़ गई। इस दौरान ट्रोले में सवार चालक व एक अन्य ने बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन वे पानी का बहाव तेज होने के कारण बाहर नहीं निकल पाए। सूचना मिलने पर बागरा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। इस दौरान पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर चालक व एक अन्य को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।