जम्मू कश्मीर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की अलगाववादी नेताओं के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई
जम्मू @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
कथित तौर पर कश्मीर में अशांति को बढ़ावा देने के आरोप में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम ने रविवार को जम्मू के बख्शी नगर में एक वकील के निवास व कार्यालय पर छापा मारकर हिरासत में लिया है।
सूत्रों के अनुसार राजौरी जिले के सीमावर्ती शहर नौशेरा निवासी देवेंद्रसिंह बहल कई सालों से जम्मू में निवास कर रहा है। वह ड्राई फ्रूट्स का व्यापार करता है। इसके अलावा वह जम्मू कश्मीर शांति फोरम का अध्यक्ष भी है। माना जाता है कि वह अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी की करीब सहयोगी है और हुर्रियत के साथ जुड़ा हुआ है। पुलिस ने उसके निवास व उसमें बने कार्यालय में छापा मारकर चार निजी मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं। फिलहाल, आरोपी बहल से पूछताछ जारी है।
दो महीने में दूसरी कार्रवाई
गौरतलब है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से जम्मू में बीते दो महीने में यह दूसरी कार्रवाई है। इससे पहले चार जून को वेयर हाऊस व गांधी नगर दो स्थानीय व्यापारियों के यहां छापामार कार्रवाई की थी। जिनकी पहचान राघव अग्रवाल व कमल अग्रवाल के रूप में हुई थी। ये दोनों व्यापारी भाई हैं एवं ड्राई फू्रट्स का व्यापार करते थे।