सांसद सेना के जवानों के साथ नाव लेकर गए थे बाढ़ पीडि़तों का हाल जानने, खुद फंस गए…
जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
अतिवृष्टि और पांचला बांध टूटने के बाद नेहड़ के कई गांव पानी से घिरे हुए हैं। हालांकि सेना के जवानों की ओर से रेस्क्यू ऑपरेशन करने के साथ बाढ़ पीडि़तों को सहायता मुहैया करवाई जा रही है। लेकिन अब भी हालात सामान्य नहीं हुए हैं। इधर, मंगलवार को बाढ़ में फंसे लोगों के हाल चाल जानने के लिए सांसद देवजी पटेल सेना के जवानों के साथ नाव लेकर दौर पर गए थे। लेकिन वे आते समय पानी का स्तर बढऩे वे शिवपुरा गांव में फंस गए। आखिरकार उन्हें रात वहीं गुजारकर बुधवार को वापस लौटना पड़ा।
गौरतलब है कि सांसद मंगलवार को बाढ़ पीडि़त गांवों का दौरा करने गए थे। वे नाव लेकर इन गांवों में पहुंचे थे। उनके साथ सेना के 25 जवान भी थे। आते समय पानी का स्तर बढ़ गया। ऐसे में शिवपुरा गांव में ही रात गुजारनी पड़ी। हालांकि उन्हें वहां से निकालने की कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई। ऐसे में सेना के जवानों के साथ उन्हें भी गांव में ही रात गुजारनी पड़ी। बुधवार को पानी उतरने पर सांसद वहां से बाहर निकल पाए।