बाढ़ की अफवाह फैलाई, पहुंचा जेल की सलाखों में
जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
चितलवाना पुलिस ने बाढ़ की झूठी अफवाह फैला कर लोगों में भय पैदा करने पर एक जने को गिरफ्तार किया है।
चितलवाना पुलिस के मुताबिक 28 जुलाई को सांचौर तहसीलदार ने मोबाइल पर सूचना दी कि विरावा निवासी बुधाराम पुत्र मानाराम विश्नोई सोशल मीडिया पर बाढ़ की झूठी अफवाह फैलाकर लोगों में भय पैदा कर रहा है। जिस पर थानाधिकारी चितलवाना मय जाप्ता ने बुधाराम के निवास पर पहुंचकर झूठी अफवाह फैलाने के बारे मे पूछा तो उत्तेजित होकर कहने लगा कि उसने फिर से अफवाह फैलाकर लोगों को परेशान करने की बात कही। जिस पर उसे गिरफ्तार किया गया।