यहां आसमान से उतरा दूल्हा और दुल्हन संग लौटा
– रॉयल शादी ग्रामीणों के लिए बनी खास, लोगों की जुटी भीड़
जालोर. फिल्मों में आपने देखा और सुना जरुर होगा कि दूल्हा हेलीकॉप्टर से अपनी प्रियतमा से मिलने पहुंचता है, लेकिन आहोर क्षेत्र में एक शादी समारोह में ऐसा हकीकत में देखने को मिला। भैैंसवाड़ा गांव में दलपतसिंह राठौड़ के परिवार में आयोजित शादी समारोह के तहत उनका पुत्र नरेन्द्रसिंह राठौड़ हेलीकॉप्टर से पहुंचा।
अपनी दुल्हन से शादी रचाने के लिए हेलीकॉप्टर से अपने ससुराल प्रदेश के महनसर पहुंचा तथा वहां महिपालसिंह शेखावत की पुत्री अनुश्री (दिव्या) के साथ सात फेरे लेने के बाद पुन: मंगलवार को हेलीकॉप्टर से ही अपनी दुल्हन को लेकर अपने गांव पहुंचा। शादी समारोह के दौरान हेलीकॉप्टर के साथ सजे-धजे हाथी, घोड़े, ऊंट भी लोगों के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र रहे। जब गांव में दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर पहुंचा तो इस नजारा को देखने के लिए लोगोंं की भारी भीड़ जमा हो गई।
ग्रामीणों के लिए कौतूहल का विषय बना
अनोखी शादी के बड़ी संख्या में ग्रामीण साक्षी बने। एक तरफ दूल्हे दुल्हन के विवाह में लोग खासी भीड़ जुटी। वहीं हेलीकॉप्टर में वर-वधु को लौटने के दृश्य को देखने के लिए भी लोगों की भीड़ जुटी।