तीन जिलों में सक्रिय चोर गिरोह का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

जालोर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क


जालोर सहित पाली व सिरोही की चोरी की वारदात करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए बागरा पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी किसी भी जगह की एक दिन रैकी करते थे, इसके बाद अगले वारदात को अंजाम देते थे। फिलहाल, आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कई जगह चोरी करना कबूल किया है। वहीं पुलिस उनसे गहनता से पूछताछ में जुटी है।

 

 


जिले में बढ़ रही चोरी की वारदातों को ट्रेस आउट करने के लिए पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रभुदयाल धानिया व जालोर वृत्ताधिकारी डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित के सुपरविजन तथा बागरा थानाधिकारी प्रेमाराम के नेतृत्व विशेष टीम गठित की गई। जिसमें सियाणा चौकी प्रभारी एएसआई मनोहर मीना, कांस्टेबल राजेन्द्र, देवीलाल, राकेश कुमार को शामिल किया गया। टीम की ओर से संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जाने लगी। इस दौरान कुछ युवकों के चोरी की वारदातों में शामिल होने का सुराग लगा। जिस पर टीम ने कोलर निवासी कयामत खान उर्फ संजु पुत्र पहाडु खान, रामदेव कॉलोनी जालोर निवासी कैलाश पुत्र मिश्राराम मेघवाल, तवाव निवासी कानाराम पुत्र बाबुलाल सोनी व जावाल (सिरोही) निवासी कमलेश पुत्र रमेशकुमार प्रजापत को दस्तयाब कर पूछताछ की। जिसमें आरोपियों ने सिवणा, रायपुरिया, बिबलसर, बागरा, जालोर, सिरोही व पाली में रात्रि के समय सूने मकानों व मंदिरों में चोरी करना कबूल किया। जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों से अन्य चोरियों के सम्बंध में पूछताछ करने के साथ ही रैकी में सहयोग करने वालों की तलाश कर रही है। वहीं माल बरामदगी के प्रयास भी कर रही है।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

पुलिस के अनुसार आरोपी कैलाश जैरण लूट प्रकरण का आरोपी है। इसके अलावा उसके खिलाफ विभिन्न थानो में चोरी व लूट के कई प्रकरण दर्ज है। कैलाश वारदात वाले गांव में एक दिन पहले कयामत खान की कार से उसके साथ रैकी करता था। इस दौरान यह लोग गांव के ही किसी व्यक्ति को दोस्त बनाकर सूने मकानों के बारे में जानकारी लेकर रात में उन मकानों के ताले तोड़कर चोरी करते थे।

बागरा पुलिस का कार्य काबिल-ए-तारीफ

बागरा पुलिस की ओर से इस साल चोरी की वारदातों को ट्रेस आउट करने में बेहतर कार्य किया जा रहा है। बागरा थाना पुलिस की ओर से वर्ष 2017 में चोरी व नकबजनी की वारदातों को तकरीबन निब्बे फीसदी तक ट्रेस आउट कर माल बरामदगी की गई है। बीते 28 दिनों में क्षेत्र में पांच चोरी की वारदातें हुई हैं। जिसमें 8 अगस्त को आकोली में भूराराम के घर व सांथू में डूंगरसिह व 22 अगस्त को भंवरलाल पुरोहित निवासी सिवणा, 24 अगस्त को प्रभुराम पुरोहित निवासी सिवणा के घर हुई चोरियों का राजफाश कर आरोपियों को गिरफतार कर माल बरामद किया गया है। इसके लिए पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बागरा थाना पुलिस को टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

One thought on “तीन जिलों में सक्रिय चोर गिरोह का खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार

  • 07/09/2017 at 8:36 am
    Permalink

    मोदी सरकार द्वारा साधारण सवारी गाड़ी जोधपूर -जयपुर -भोपाल एवं जोधपूर -अजमेर-रतलाम रेल गाड़ीयों का नामान्तरण (नाम बदल कर )एक्सप्रेस गाड़ी कर दिया एवं यात्रा समय २० मिनट बढा दिया।इसी प्रकार जोधपूर -चेन्नई को सुपर फास्ट बना दिया एवं समय मे ३० मिनट की बढ़ोतरी कर दी।ऐसा करके साधारण सवारी गाड़ी का भाड़ा १.५ गुना एवं सुफा मे प्रत्येक व्यक्ति टिकट पर ३० ₹ बढ़ोतरी कर दी। इसी प्रकार बैको मे शहरी क्षेत्र में ५००० ₹ न्यूनतम राशि एवं ग्रामीण क्षेत्र में २५०० ₹ से कम राशि होने पर ६६ ₹से १०० ₹ का दण्ड लगाना शरु कर दिया है।एवं बचत खाता में ब्याज भी कम कर दिया है। ATM सेे ५ बार निकल ने बाद २३ ₹ कट रहे हे। एवं बड़े लोग विजय माल्या ललित मोदी जैसे हजारों करोड़ रुपये कमाने के बाद बैक का कर्ज नहीं जुका कर विदेशों में एस कर रहे है। देश छोड़कर भाग गये। दुसरी तरफ बड़े धना सेठो को कम ब्याज पर लोन एवं उस पर अनुदान (सबसिडी ) दे रही है। यह सरकार आम देशवासी से पैसे (टैक्स) वसूल कर अमीरों को बाट रही है।

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Page generated in 0.971 seconds. Stats plugin by www.blog.ca