जवाई पुलिया से गुजरते समय गिरी आकाशीय बिजली, एक युवक की मौत
– दूसरा युवक गंभीर घायल
अर्थ न्यूज नेटवर्क
मारवाड़-गोड़वाड़ में बीते दो दिनों से हो रही बारिश के बीच एक बुरी खबर भी है। शनिवार को सुमेरपुर में जवाई नदी के पुलिया से बाइक लेकर गुजर रहे दो युवकों पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए रैफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार सुमेरपुर के संजय नगर निवासी अमजद खान (26) पुत्र लाल मोहम्मद खान एवं दिलसार (23) पुत्र सादिक मोहम्मद शनिवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बाइक लेकर शिवगंज से सुमेरपुर की तरफ जा रहे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक युवक मोबाइल पर बात कर रहा था। जैसे बाइक पुलिया पर पहुंची। जोरदार धमाके के साथ उन पर आकाशीय बिजली गिरी। इससे दोनों युवक बाइक सहित नीचे गिर गए। हादसे के बाद मौके पर बड़ी तादाद में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। दोनों युवकों को तत्काल राजकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने अमजद खान को मृत घोषित कर दिया।
जबकि गंभीर घायल दिलसार खान का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे रैफर कर दिया गया। इस दौरान घटना की सूचना मिलते ही कार्यवाहक तहसीलदार भानाराम मीणा, थानाधिकारी बुद्धाराम बिश्नोई, प्रधान जीवाराम आर्य समेत कई लोग अस्पताल पहुंचे। इस दौरान पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया। देर शाम मृतक का अंतिम संस्कार किया गया।