आय में फ्लिपकार्ट देश की सबड़े बड़ी कम्पनी, अमेजॉन दो नम्बर पर
नई दिल्ली @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
देश की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेल कंपनी फ्लिपकार्ट आमदनी के मामले में अमरीकी कंपनी अमेजॉन से आगे निकल गई है। वहीं अलीबाबा के निवेश वाले पेटीएम मॉल और शॉपक्लूज के बीच तीसरे नंबर के लिए कड़ा मुकाबला है।
स्नैपडील में जापान के सॉफ्टबैंक का निवेश है और वह पहले देश की तीसरी बड़ी ऑनलाइन रिटेलर थी। हालांकि स्नैपडील अभी पांचवें नंबर पर आ गई है। इससे भारतीय ऑनलाइन रिटेल इंडस्ट्री में चल रही उथलपुथल का पता चलता है। मार्च में फ्लिपकार्ट की शिपमेंट्स रोजाना 5 लाख रही, जबकि अमेजॉन की अमेजॉन की शिपमेंट 4.5 लाख। सूत्रों ने बताया कि स्नैपडील का वॉल्यूम मार्च 2016 में रोजाना 1.5 लाख था, जो अब घटकर 30,000 रोजाना रह गया है। शिपमेंट में रिटर्न किए जाने वाले सामान भी शामिल हैं।