इन चोरों का दुष्साहस देखिए, जज साब के घर में ही कर दिए हाथ साफ
रानीवाड़ा @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
जिले में लगातार बढ़ती चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। यह जरूर है कि इनका दुष्साहस लगातार बढ़ रहा है। यही वजह है कि जिला मुख्यालय पर भीड़भाड़ वाले इलाकों से लेकर कानून व न्याय के रखवालों के घर तक इन वारदातों से अछूते नहीं रहे हैं। ताजा मामला रानीवाड़ा में एक जज साब के घर में चोरी का है। जिसमें चोरों ने सरकारी लैपटॉप से लेकर नकदी व घरेलू सामान पर भी हाथ साफ कर दिया।
पुलिस के अनुसार सिविल न्यायालय में कार्यरत न्यायिक मजिस्ट्रेट हरीश कुमार का कस्बे के धर्मानगर कॉलोनी में आवासीय मकान है। वे होली के अवकाश पर जोधपुर अपने घर गए थे। अवकाश के बाद उनके लौटने से पहले वॉचमैन चतुर सैनी सफाई के लिए उनके घर पहुंचा। जहां उसे मकान के मुख्य गेट पर लगे ताले टूटे मिले। इस पर उसने तत्काल न्यायिक मजिस्ट्रेट को मोबाइल पर सूचना दी। सूचना पर पुलिस ने भी मौका मुआयना कर मामला दर्ज किया। प्रारंभिक तौर पर घर से सरकारी लैपटॉप के अलावा नकदी व घरेलू सामान चोरी होने की बात सामने आई है।