नकबजन गिरोह पकड़ा, जालोर सहित कई जिलों में चोरियों की वारदात कबूली
सिकन्दर खान. पाली
पाली में पुलिस ने बुधवार को नकबजन गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार इन बदमाशों ने धनला गांव में दिन दहाड़े नकबजनी व रात को सूने मकानों के ताले तोड़ नकदी व सोने-चांदी आभूषण चोरी करना कबूल किया है। इसके अलावा विभिन्न जिलों में चोरी व नकबजनी की कई वारदातें करना कबूला है।
पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव ने बताया कि नकबजन गिरों के बाकी बदमाशों को पकडऩे के लिए टीम गठित की गई है। जो सीसीटीवी फुटेज की सहायता से शेष आरोपियों की तलाश करेगी।
मामले में बुधवार को धनला में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गैंग के मुण्डावा निवासी प्रकाश उम्र 24 वर्ष, चंडावल निवासी रमेश कुमार उम्र 25 वर्ष व सुरेश उम्र 22 वर्ष को चंडावल से गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से एक कार भी बरामद की है। उन्होंने बताया कि इस गिरोह के बासनी कवियान निवासी पदमसिंह, सोजतसिटी निवासी अकबर अली की तलाश जारी है।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने पाली सहित कई जिलों में चोरी की वारदातें कबूली है। जिसमें बीकानेर, नागौर, जालोर, बाड़मेर जिले में चोरी व नकबजनी करना शामिल है। इसको लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है।