जालोर के युवक गुजरात में गिरफ्तार, कार पर थी शिवसेना की प्लेट
अर्थन्यूज नेटवर्क. जालोर
गुजरात के बनासकांठा जिले के गढ़ थाना पुलिस ने रविवार को चंडीसर चार रास्ते के समीप एक कार से 200 बोतल शराब जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जब्त की गई महाराष्ट्र पासिंग वाली इस कार की नम्बर प्लेट पर नगर प्रमुख शिवसेना लिखा हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजस्थान के जालोर जिले की सायला तहसील की आलासन गांव निवासी बाबूलाल प्रजापति, नरपत लाल पुरोहित तथा जालोर जिले की सायला तहसील के रेवतड़ा गांव निवासी दिलीप कुमार राजपुरोहित के रूप में हुई है। गढ़ थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।