बंगलुरू से जोधपुर आ रही वॉल्वो बस का पालड़ी के समीप एक्सीडेंट, तीन की मौत, दो घायल
सिरोही @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
बंगलुरू से जोधपुर आ रही वीआरएल की वॉल्वो बस की सेामवार दोपहर पालड़ी एम थाना क्षेत्र के आम्बेश्वर महादेव मंदिर के समीप नेशनल हाइवे पर ट्रक से भिड़ंत हो गई। जिससे बस चालक, खलासी व ट्रक चालककी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार दो यात्री भी घायल हो गए। हालांकि बस चालक की सतर्कता से बस में सवार अन्य यात्री सकुशल है।
जानकारी के अनुसार बंगलुरू से जोधपुर के लिए वीआरएल की वॉल्वो बस सोमवार को सवारियां भरकर आ रही आ रही है। बस नेशनल हाइवे पर पालड़ी एम थाना क्षेत्र के आम्बेश्वर महादेव के समीप ही पहुंची थी कि सामने से आ रहा ट्रक डिवाइडर पारकर बस से भिड़ गया। यह ट्रक थोड़ी ही दूरी पर स्थित सहयोग होटल से रवाना हुआ था और चंद मिनटों में यह हादसा हो गया। हादसे में बस चालक बीजापुर (कर्नाटक) निवासी सरहरन अप्पा पुत्र माल अप्पा और हीरबछली (बीजापुर) निवासी खलासी अनिल परसराम पुजारी व ट्रक चालक कालंद्री निवाीस मंशाराम की मौत हो गई। जबकि बस में सवार पीपाड़ सिटी निवासी सुभाष कटारियां व चंद्रकला कटारिया घायल हो गए। बस में सवार अन्य यात्री सकुशल है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच बस से अन्य लोगों को बाहर निकालने के साथ ही उन्हें गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया।