नहर में मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
सांचौर @ अर्थ न्यूज नेटवर्क
क्षेत्र के किलवा सरहद में सोमवार को नर्मदा नहर परियोजना की मुख्य केनाल में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच शव को बाहर निकलवाया। बाद में सांचौर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। इधर, मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए सांचौर पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
इस सम्बंध में किलवा निवासी रमेश कुमार पुत्र मसराराम मेघवाल ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि ३ मार्च को सुबह करीब आठ बजे उसका भाई पोपट घर से एक खेत में जीरा काटने गया था। शाम को करीब पांच बजे एक जने के साथ खेत से निकला। इसी दौरान शाम करीब छह बजे पोपट, लालसिंह पुत्र पुरसिंह भोमिया राजपूत व तेजा जोगी छजारा माइनर के पुलिस पर पहुंचे, जहां तीनों ने शराब पी। शाम तक भी मेरा भाई घर पर नहीं आया तो ४ मार्च को मैंने व मेरे पिता ने पोपट को ढूंढा, लेकिन वो नहीं मिला। ५ मार्च को किसी ने बताया कि छजारा माइनर के पुल पर पोपट, केसा, लालसिंह व तेजा जोगी को शराब पीते देखा था। इस सम्बंध में लालसिंह से पूछा तो उसने बताया कि उसे पुल पर पोपट का मोबाइल मिला है। मोबाइल से बैटरी व सिम निकाले हुए थे। पुल पर पहुंचे तो वहां उसकी चप्पल पड़ी थी, जबकि लाश पुल के नीचे पाइप पर अटकी पड़ी थी। रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि गांव के ही शांतिराम व आसुराम ने उसके भाई को जान से मारने की धमकी दी थी। उसे आशंका है कि दोनों नहीं उसके भाई की हत्या करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।